पूर्णिया, मई 1 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत के रंगपुरा गांव जाने वाली सड़क के भोलवा मोड़ पर सड़क की 25 डिसीमल सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस जमीन को लंबे समय से कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था। अतिक्रमणकारियों द्वारा टीन का घर बनाया गया था। बुधवार को प्रशासिक अधिकारी जेसीबी के साथ वहां पहुंचे और जमीन को खाली कराया। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। सड़क की जमीन अतिक्रमित के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस दौरान अंचलाधिकारी कुमार रविंद्रनाथ, पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह सहित चार दर्जन महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद थे। अंचलाधिकारी धमदाहा ने बताया कि सड़क की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा गया था। अतिक्रमण से परेशानी की शिकायत स्थ...