पूर्णिया, नवम्बर 14 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र के मीरगंज से कुर्सेला जाने वाली स्टेट हाईवे जर्जर हालत में है। यह सड़क खासकर मीरगंज लाईन होटल के समीप तथा रुपसपुर चंदवा गांव के समीप जगह-जगह से टूट गई है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों के पलटने और दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। सड़क पर बने गड्ढे किसी बड़ी घटनाओं को दावत दे रही है। अब तक इस सड़कों पर कई बार वाहन पलटने एवं जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं। कुर्सेला जोगबनी स्टेट हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, पटना,भागलपुर आदि स्थानों के लिए लोग गाड़ियां पकड़ते हैं साथ ही यह सड़क स्टेट हाईवे होने के कारण दिन-रात हमेशा कंटेनर और मालवाहक गाड़ियों से लेकर सभी प्रकार के वाहन चलते रहते हैं। जिससे स्थानीय लोग किसी बड़ी घटना के होने के भय से भयभीत रहते हैं । इसक...