पूर्णिया, सितम्बर 17 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत के बने लगभग तीन वर्ष पूरा होने के बावजूद भी मीरगंज बाजार में जलजमाव की समस्या से झूझना लोगों की नियति बनी हुई है l यहां बारिश होते ही विकास कार्यों की पोल खुल जाती है। मीरगंज सहित आसपास के गांव मे बारिश होते ही जलजमाव की समस्या से लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है। पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर जगह-जगह पानी एवं कीचड़ जमा हो गया है। लंबे समय से इस समस्या से निजात नहीं मिलने एवं ठोस पहल नहीं किए जाने से लोगों में प्रतिनिधि एवं अधिकारियों के प्रति खासा नाराजगी है। सडक पर जलजमाव से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मीरगंज बाजार में जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए पक्की नाला का निर्माण भी कराया गया है। लेकिन गुणवत्ता कार्य...