गोपालगंज, जुलाई 15 -- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, तीन नामजद घायलों का इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में कराया गया इलाज थावे,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है। घायलों का इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में कराया गया। मामले में दोनों पक्षों ने मंगलवार को एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के अजीमुल हक ने फर्द बयान में बताया कि वे अपने बड़े भाई खुर्शीद आलम के बुलावे पर जमीन बंटवारे को लेकर उनके घर गए थे। उसी दौरान खुर्शीद आलम और उनके साथ मौजूद लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली। इस आधार पर था...