नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- अमेरिकी प्लांट-बेस्ड प्रोटीन निर्माता बियॉन्ड मीट भी मीम स्टॉक की कैटेगरी में आ गया है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिय पर आई एक खबर की वजह से सिर्फ चार कारोबारी दिन में यह शेयर 1300% से अधिक बढ़ चुका है। बता दें कि मीम स्टॉक किसी कंपनी का वह स्टॉक होता है जिसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव कंपनी के वास्तविक वित्तीय प्रदर्शन के बजाय सोशल मीडिया पर वायरल प्रचार के कारण होता है। ये आमतौर पर उच्च अस्थिरता और सट्टा व्यापार से जुड़े होते हैं।गेमस्टॉप के शेयरों का भी ऐसा ही पैटर्न ऐसी ही तेजी कोविड-19 के दौरान गेमस्टॉप (GameStop) के शेयरों में आई थी। बियॉन्ड मीट के शेयरों में रैली एक सोशल मीडिया खबर के बीच आई जब बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रेडर डेमिट्री सेमेनीखिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस शेयर का ...