डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 19 -- Pisces Weekly Horoscope 19-25 October 2025, मीन साप्ताहिक राशिफल: मीन राशि वालों के लिए ये हफ्ता सही जाएगा। लव के मामले में थोड़ा सावधान रहें ताकि पार्टनर का मूड सही रहें। करियर और मनी के मामले में हफ्ता सही होगा, वहीं हेल्थ को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। लव: प्यार के मामले में मीन राशि के जातक थोड़ा शांत रहें। पुरानी बातों को लेकर पार्टनर से बहस ना करें। उन्हें निजी स्पेस दें। इस हफ्ते कोशिश करिए कि वो अच्छे मूड में हो। कुछ जातक इस हफ्ते के दूसरे हिस्से में शादी को लेकर फैसला ले सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस हफ्ते कोई खास इंसान मिल सकता है। रिश्तों में ईगो को ना आने दें। ये भी पढ़ें- दीवाली पर कितने दीए जलाना होता है शुभ? जान लें इन्हें रखने की सही दिशा करियर: इस हफ्ते मीन राशि वालों को नई जिम्मे...