नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Piscec Love Horoscope 2026: मीन राशि वालों के लिए साल 2026 प्यार के मामले में काफी इमोशनल रहने वाला है। इस साल इमोशनल क्लैरिटी आएगी और मन में मजबूती आएगी। शनि पूरे साल आपके पहले भाव में रहेंगे। इस वजह से आप रिश्ते में काफी गंभीर रहेंगे और सोच-विचार करेंगे। इस वजह से आप इस दौरान अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में देरी करेंगे। हालांकि इस टाइम पीरियड में लंबे समय वाले रिश्ते मजबूत होने वाला है। 21 मई तक गुरु आपके चौथे भाव में रहेंगे और इस वजह से परिवार में खुशियां आएंगी। 21 मई के बाद गुरु पांचवे भाव में जाते ही जिंदगी में रोमांस और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देंगे। साल की शुरुआत में मीन राशि वालों का प्यार धीरे-धीरे बढ़ेगा। वहीं साल खत्म होते-होते सब कुछ पहले से मजबूत हो जाएगा।जनवरी से मार्च 2026 इस टाइम पीरियड में मीन राशि वालो...