नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Pisces Horoscope Today मीन राशिफल 28 नवंबर 2025 : रिश्ते में खुश रहें और प्यार बनाए रखें। ऑफिस में अपनी मेहनत जारी रखें। पैसे को लेकर आज थोड़ी ज्यादा सावधानी जरूरी है। सेहत ठीक रहेगी। आज प्यार में झगड़े की कोई जगह नहीं है। पार्टनर पर प्यार लुटाएं आपको नतीजे अच्छे मिलेंगे। ऑफिस में पूरी लगन से काम करें। सेहत में हल्की दिक्कत आ सकती है, इसलिए दिनभर सही खान-पान रखें। लव राशिफल: रिश्ते को संभालने का सबसे अच्छा तरीका है- खुलकर बातचीत करना। आज हल्के-फुल्के इगो के कारण छोटी-छोटी रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपकी किसी बात से पार्टनर की भावनाएं न आहत हों। आज पार्टनर के साथ वक्त बिताएं और उनके निजी व प्रोफेशनल कामों में भी सहयोग दें। किसी भी तरह के एक्स्ट्रा-मैरिटल रिश्तों से दूर रहें। ये आपकी फैमिली लाइफ को नुकस...