संभल, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत सिरसी के जवाहर लाल मैमोरियल इंटर कॉलेज की गणित विषय की सहायक अध्यापिका मीनू कुमारी को बुधवार को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें लखनऊ स्थित एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान विषय में शोध कार्य पूर्ण करने के उपरांत प्राप्त हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वयं उन्हें यह उपाधि प्रदान दी और उनके समर्पण एवं कठिन परिश्रम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...