औरैया, नवम्बर 6 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के उद्देश्य से गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) अजीतमल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला 6 से 7 नवंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें बालिकाओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और जीवन कौशल विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान बताया गया कि यह कार्यक्रम स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं में आत्म-सम्मान, संवाद कौशल और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना है ताकि वे समाज में सशक्त रूप से अपनी पहचान बना सकें। कार्यशाला में संदर्भदाता अरुण कुमार और महेश कुमार शर्मा ने मीना मंच और पाव...