सोनभद्र, सितम्बर 24 -- बीजपुर। कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में बुधवार को मीना मंच का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल का विकास करना है। यह बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने और लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूक करने में मदद करता है। साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला अधिकारों के बारे में जानकारी भी बताई गई। विद्यालय प्रभारी नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपनी बात कहने का अवसर देने के लिए बनाया गया यह एक मंच है। जिसके उद्देश्य आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल का विकास करना है। मीना मंच का उद्देश्य आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास बालिकाओं को अपनी बात खुलकर कहने का मौका देना और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। शिक्षा से जुड़ाव से बालिकाओं को शिक्षा से जो...