सोनभद्र, मई 17 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं को विकास और सशक्तिकरण के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया। स्वच्छता को भी महत्व दिया गया। इस मंच के तहत विद्यालयों में स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाए गये, जिनमें छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के महत्व, बीमारियों से बचाव और स्वच्छ वातावरण के बारे में जानकारी दी गई। सहायक अध्यापिका संध्या सिंह ने बताया कि स्वच्छता के बारे में मीना मंच की बैठकों में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया जाता है। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उसे अपनाने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मीना मंच द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। जैसे कि साफ-सफाई ...