बलरामपुर, अक्टूबर 12 -- बलरामपुर,संवाददाता। नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका में मीना मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के लिए कौशल विकास की जानकारी दी गई। विद्यालय की बेटियों ने रंग बिरंगी पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। प्रधानाध्यापक अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में मीना मंच कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न बालिका शिक्षा, बेटी बेटा भेदभाव आदि के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय की बेटियों ने रंग बिरंगी पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। बेटियों को आत्म सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न विधाओं की सुर...