मुंगेर, अगस्त 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर के धर्मशाला परिसर में लगाए गए मीना बाजार मेला में चोर, उचक्के और बदमाश की सक्रियता बढ़ गयी है। नित्यदिन शाम ढलते ही रात्रि तक किसी ना किसी महिला, बच्चे व बुजुर्ग को अपना निशाना बना लेते हैं। कभी मोबाइल की चोरी तो कभी जेवरात की चोरी व छिनतई कर डालते हैं। शनिवार की रात्रि रक्षाबंधन में लोग मीना बाजार घुमने गए थे। इसी दौरान एक महिला का गले का चेन की चोरी कर ली गयी। थोड़ी देर में संदेह पर पीड़िता महिला ने एक युवती को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। बीच बजार में इस घटना के कारण सड़क जाम की स्थिति बन गयी। हालांकि इस तरह की एक घटना नहीं है। शुक्रवार, गुरुवार और बुधवार को भी करीब एक दर्जन लोगों के सामान, मोबाइल व जेवरात की चोरी व छिनतई की घटनाएं हुई है। लोगों ने पुलिस सेवा 112 पर डायल कर सूच...