रामपुर, मई 3 -- अतिक्रमण की जद में आईं सिविल लाइंस क्षेत्र की दुकानें तोड़ने के बाद अब नगर पालिका की ओर से मीना बाजार में शानदार शापिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें करीब दो सौ दुकानें बनाई जाएंगी। कॉम्प्लेक्स में बनी ये दुकानें उन दुकानदारों को आवंटित की जाएंगी, जिनकी दुकानें टूटी हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर पालिका की ओर से हाल ही में गन्ना सोसायटी के बाहर बनीं दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया था। इस मार्केट में 40 दुकानें बनीं थीं। वहीं, अब पुराने रोडवेज के सामने बनीं मार्केट और शिवि सिनेमा के सामने वाली मार्केट भी तोड़ी जाएगी। यह खबर मिलते ही दुकानदार परेशान हो रहे थे। शुक्रवार को मार्केटों के सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात कर अपनी रोजी रोटी बचाने की गुहार लगाइ। जबकि, जो दुकानें टूटी हैं...