बगहा, जनवरी 11 -- बेतिया के ऐतिहासिक मीना बाजार में सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं। सुई से लेकर जरूरत के प्रत्येक सामान के लिए लोग मीना बाजार की ओर आते हैं। शहर क्या गांव में से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी होती है। लोग जहां-तहां बाइक लगा देते हैं।इससेे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। दोपहर के समय शहर से कम ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा लोग यहां पर खरीदारी करने आते हैं। कई लोग तो अपने दुकान के लिए सामान खरीदने आते हैं। थोक में सामान खरीद कर ले जाते हैं। लेकिन वाहन लगाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सोआ बाबू चौक से मीना बाजार में प्रवेश करने पर जूते चप्पल का काम करने वाले दुकानदारों के सामने लोग बाइक लगा देते हैं। इससे उनका दुकान नह...