रामपुर, अप्रैल 30 -- मीना बाजार की एक और दुकान पर मंगलवार को जेसीबी चल गई। नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान को ध्वस्त किया गया। मीना बाजार की कुछ दुकानों पर पूर्व में हुए स्टे आर्डर को एक पक्षीय कार्रवाई ठहराते हुए नगर पालिका ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। इस बीच दुकानदार हाईकोर्ट पहुंच गए। जिस पर हाईकोर्ट ने दो माह में निस्तारण का आदेश लोअर कोर्ट को दिया था। इस मामले में 11 अप्रैल को लोअर कोर्ट ने 7 सी प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए दुकानदारों को 15 दिन में दुकानें खाली करने का आदेश दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि समयावधि पूरी होने पर पालिका को विधिक कार्रवाई का अधिकार होगा। लोअर कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ 27 दुकानदारों ने सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसमें पालिका के अधिवक्ता की ओर से आपत्ति दाखिल ...