फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- कमालगंज। मीना बाजार पर कस्बे में भी हंगामा मच गया। यहां सब्जी मंडी के निकट लगने वाले मीना बाजार को लेकर व्यापारी एकजुट हो गये और थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया। स्थानीय व्यापारी नेता नारेबाजी करते हुए दोपहर में थाने पहुंचे और सब्जी मंडी के निकट लगने वाले मीना बाजार को बंद कराने की मांग करते हुए थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि मीना बाजार लगने से मुख्य बाजार के कारोबार पर प्रभाव पड़ा है और मुख्य बाजार के व्यापारियो की हालत खराब हो गयी है। यह बाजार कस्बे में मंगलवार और शुक्रवार को लगता है और काफी संख्या में लोग यहां पर खरीदारी को पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...