बिजनौर, जून 12 -- मीना बाजार में तीन बार आग लगी। रात्रि 12 बजे के बाद फिर आग लग गई। मीना बाजार क्षेत्र के कई मोहल्लों में रात भर लाइट नहीं आई। लोगों को भीषण गर्मी में अपनी रात अंधेरे और मच्छरों के नाम करनी पड़ी। सुबह से बिजली विभाग के कर्मचारी मीना बाजार की लाइन ठीक करने में लगी हुई है। मोहल्ला मानक चंद निवासी मीना बाजार मार्किट के निकट हिन्दू इंटर कालेज के प्रबंधक कपिल अग्रवाल रहते हैं उन्होंने बिजली न आने पर आप बीती बताया कि मैं रात 11 बजे से एक डेढ़ बजे तक तो फोल्डिंग डालकर लेट गया। बाहर एक पत्ता भी नही हिल रहा था। फिर मैं पैदल पैदल स्टेशन की ओर चला गया। फिर मैं घर आया और 07 बजे ऐसे लोगों की तलाश में पहुंच गया जिनके घर कूलर पंखे सब चल रहे थे मैं वहां पहुंच गया, वहां कुछ टाइम काटा और 11 बजे दुकान पर आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...