रामपुर, मई 1 -- बुधवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में गन्ना समिति के बाहर मीना बाजार की दुकानों ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका ने इन दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। यह दुकानें लंबे समय से गन्ना समिति कार्यालय के बाहर संचालित थीं। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। दुकानदारों से दुकान खाली करने को कहने पर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। बुधवार को दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर पालिका के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट का फैसला पालिका के पक्ष आने के बाद अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। इस तरह पालिका ने बुधवार को मीना बाजार की तेरह दुकानों को ध्वस्त करा दिया है। पालिका क...