देवघर, फरवरी 18 -- देवघर,कार्यालय संवाददाता। गत 17 जनवरी की रात सब्जी मंडी मीना बाजार की कई दुकानों में आग से करोड़ों के नुकसान के एक माह बाद सोमवार को उन्हें पहली सहायता राशि दी गई। भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सोमवार को अपने आवास पर अग्निकांड पीड़ित 30 दुकानदारों के बीच साढ़े सात लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की। अपनी घोषणा के मुताबिक सांसद ने प्रत्येक दुकानदारों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि व्यक्तिगत रूप से प्रदान की। सहायता राशि पाकर कई दुकानदारों की आंखें छलक गई। कहा कि सांसद ने हमलोगों की पीड़ा समझी। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि पीड़ित दुकानदार परिवार की तरह हैं। दुकानदारों की पीड़ा को अपनी पीड़ा मान उनके बीच सहायता राशि दी गई। कहा कि गोड्डा लोकसभा में हमेशा देखा है कि जब भी क्राइसिस होता है तो नेतागिरि बहुत होती है। घ...