देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। नगर के मीना बाजार से गुरुवार दोपहर एक बाइक चोरी कर ली गई है। गिरिडीह जिला के जमुआ थानांतर्गत धुरगढ़गी गांव निवासी संजय कुमार वर्मा ने नगर थाना में कांड संख्या- 514/2025 दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि काले रंग की हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-11-वी-0209 से कंपनी के काम से प्रभात बीज भंडार, मीना बाजार पहुंचे थे। दुकान से आगे सब्जी मंडी के पास बाइक खड़ी की थी। करीब आधे घंटे दुकान में रुके थे। अपराह्न करीब 3:30 से 4 बजे के बीच जब वापस गाड़ी के पास पहुंचे तो बाइक गायब मिली। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि तीन संदिग्ध लड़के आसपास घूमते दिखे थे। उन्हीं में दो युवक बाइक लेकर फरार हो गए, जबकि एक युवक लोगों के हल्ला मचाने पर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था तभी गिर पड़ा जिससे उसके माथे पर चोट ल...