लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाल्मीकि रंगशाला में आयोजित निर्वाणा फेस्टिवल के दूसरे व अन्तिम दिन अभिनेत्री मीना कुमारी की जिन्दगी को मंच पर उतारा गया। चांद तन्हा, आस्मां तन्हा नाटक की कहानी के केन्द्र में मीना कुमारी की जिन्दगी के मुश्किल लम्हे शामिल रहे। पुंज प्रकाश के निर्देशन में मंचित हुए नाटक में अभिनेत्री विदुषी रत्नम ने अपने अभिनय से मीना कुमारी के जिन्दगी के दर्द को समाज के सामने रखने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...