नई दिल्ली, जून 23 -- बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी की बायोपिक का जबसे ऐलान हुआ है, तबसे फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। इस प्रोजेक्ट के राइट्स प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर खरीदे हैं। लेकिन अभी तक उस एक्ट्रेस के नाम का ऐलान नहीं हुआ है जो बायोपिक में मीना कुमारी का किरदार निभाएगी मीना कुमारी के एक्स हस्बैंड और महान फिल्मकार कमाल अमरोही की भूमिका में कौन-सा एक्टर होगा, इसको लेकर भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पिंकविला को फिल्म से जुड़ों सूत्रों ने बताया है कि इस बायोपिक के लिए मेकर्स कियारा आडवाणी से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर और क्रिएटिव टीम को कियारा की ग्रेस और इमोशनल डेप्थ मीना कुमारी के किरदार के लिए सही लग रही है। उन्होंने कियारा को फिल्म की स्क्रिप्ट भी ...