बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर के मीनाबाजार के सात अलग-अलग दुकानों में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। सोमवार की रात घटी इस घटना में शामिल एक चोर को सुरक्षा गार्ड सोनेलाल समेत अन्य ने पकड़ लिया था। चोर उनसे हाथापायी कर मौके से फरार हो गया। रात्रि दो बजे घटी इस घटना में चोरों ने सातों दुकान से 1 लाख 43 हजार रुपये नकद व चार लाख 24 हजार रुपये मूल्य का सामान भी चुरा लिया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छानबीन कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। मामला यह है कि नगर...