कटिहार, जुलाई 1 -- सालमारी, एक संवाददाता कटिहार सालमारी बारसोई रेलखंड पर मंगलवार की सुबह करीबन 11 बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही मीनापुर स्टेशन के समीप पहुंची। तभी एक व्यक्ति बाइक के साथ ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा। सामने से आती ट्रेन को देखकर वह घबरा गया और बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कुछ ही दूरी पर ट्रेन को रोक दिया। इससे एक संभावित दुर्घटना टल गई। ट्रेन के रुकने से यात्रियों में कुछ समय के लिए भय का माहौल बना। लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक से बाइक को हटाया गया। इसके बाद ट्रेन को...