मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र की 21 सड़कों की मंगलवार को विधायक मुन्ना यादव ने आधारशिला रखी। विधायक ने बताया कि करीब 31 किमी में बनने वाली इन सड़कों के निर्माण पर करीब 18.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन सड़कों में मुस्तफागंज से गोरीगामा तक, सिवाईपट्टी से बासुदेव बनुआ तक, मुसाचक से विशुनपुर कंठ तक, बासुदेव छपरा पीएमजीएसवाई से गांव तक, चक्रशूल से पीएमजीएसवाई तक, पीडब्ल्यूडी से चांदपरना तक, खानेजादपुर से रामसहाय छपरा तक, तुर्की से ब्राह्मण टोला तक, पीडब्ल्यूडी सड़क से खरारू तक, नूरछपरा से धरमपुर तक, दाउद छपरा गांव की सड़क, टेगराहां से गोरीगामा तक, कोइली से गांधीनगर तक, टेंगराहां से माधोपुर तक, शाहपुर से मदारीपुर कर्ण तक, कोदई चौक से झोझा तक, खुटौना से मिल्की तक, रानीखैरा से चाकोछपरा, पीडब्ल्यूडी से...