मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाने के धरमपुर निवासी सह समाजसेवी राजन यादव को नकाबपोश बदमाशों ने जान मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर राजन यादव ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात नेउरा से घर धरमपुर जा रहे थे। मोतहामाल के समीप बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने कार को घेर लिया। राजनीति करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। बताया कि प्रमुख राधिका देवी के साथ रहते हैं। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...