मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप शिवहर रोड के किनारे से पुलिस ने सोमवार देर रात 55 वर्षीय एक अधेड़ का शव बरामद किया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस ने बताया कि वह पैंट और टी-शर्ट पहने हुआ था। उसके शरीर पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं मिले हैं। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि शव को पहचान के लिए एसकेएमसीएच में रखवाया गया है। पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि अधेड़ पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे फेंका हुआ प्लास्टिक या कबाड़ का अन्य सामान चुनकर बेचने का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...