मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के बंकूल घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी से मंगलवार सुबह मीनापुर पुलिस ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। आसपास पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। युवक गुलाबी रंग का शर्ट और टाउजर पहने हुआ था। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे नदी के घास में फंसे हुए युवक के शव पर पहले ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पानी में रहने के कारण शव फूल चुका था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी। पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...