मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड में बंद पड़े बिस्कोमान केंद्र को चालू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को राजद नेता अमरेंद्र कुमार ने सहकारिता विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। बताया कि बिस्कोमान के बंद रहने से किसानों को समय पर डीएपी, यूरिया और एमओपी की आपूर्ति में समस्या हो रही है। किसान निजी दुकानदारों से अधिक कीमत पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसानों के हित में मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...