मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के टेंगरारी, पिपराहां असली और बखरी में मनरेगा से बन रहे खेल मैदान का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को जायजा लिया। उसके बाद पथ निर्माण विभाग की टीम के साथ मीनापुर टेंगराहा पथ पर बागमती की पुरानी धारा के समीप बन रहे आरसीसी पुल के नजदीक सड़क चौड़ीकरण के लिए स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। पथ निर्माण के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत है। वहीं, अंचल कार्यालय में रोकड़ पंजी को देखा। पंजी अपडेट नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीओ और अंचल नाजीर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। इसके बाद वे मीनापुर अस्पताल पहुंचे। पंजीयन काउंटर, मरीजों का रजिस्ट्रेशन, चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की संख्या, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, उप...