मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मीनापुर के बहबल बाजार चौक के निकट चार दिन पहले सोमवार की रात घर में घुसकर लॉ की छात्रा तन्नू कुमारी (22) की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस सुराग तलाश रही है। अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर सकरा में चार वर्षीया बच्ची की हत्याकांड में भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है। हालांकि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। मीनापुर में छात्रा की हत्या में उसकी मां ने तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को आशंका है कि छात्रा की हत्या में उसके परिचितों की ही संलिप्तता है। हत्या में शामिल बदमाश पहले भी उसके घर में आते-जाते रहे हैं। उसे यह पता था कि छात्रा के कमरे की खिड़की में ग्रिल नहीं सिर्फ शीशा लगा था, जिसे तोड़ कर ही बदमाश उसके कमरे में घुसे थे। अनुमंड...