मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मीनापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंचल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के बहादुरपुर, डुमरिया, रघई, हरशेर और कोदरिया घाट पर अतिरिक्त नाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा घाटों पर आपदा मित्र और गोताखोरों की तैनाती की गई है। देखरेख के लिए राजस्व कर्मचारी और पंचायत सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...