मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहबल बाजार के समीप शिवहर सड़क पर शनिवार को ऑटो पलट गया। इसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुरैनियां निवासी मछली व्यवसायी अजय सहनी (33) को मेडिकल रेफर कर दिया, जबकि अन्य जख्मी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उसके पैर फ्रैक्चर हो गया है। अजय के चचेरे भाई पवन कुमार ने बताया कि अजय बाजार समिति मछली लाने के लिए जा रहा था। मीनापुर चौक पर ऑटो में बैठा था। बहबल बाजार से आगे बढ़ते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...