मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले के मीनापुर में 13 सितंबर को एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। मीनापुर हाईस्कूल परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री सह वरीय जदयू नेता अशोक चौधरी शामिल होंगे। इसको लेकर हाईस्कूल परिसर में सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने इसका निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को होने वाला सम्मेलन खराब मौसम के कारण स्थगित करा दिया गया था। अब प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 13 सितंबर को इसे फिर से आयोजित किया जाना है। कहा कि मीनापुर की धरती से एनडीए की हुंकार विरोधियों की बेचैनी बढ़ा देगा। मीनापुर की धरती हमेशा से ही क्रांति का इतिहास रचती रही है। मौके पर रॉबिन सिंह, मनोज किसान, पंकज किशोर पप्पू, अभिषेक कुमार,...