मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर चौक पर सोमवार की रात एक साथ दो दुकानों में चोरी हो गई। चोरों ने चंदन कुमार की अंडा दुकान और जगदीश राउत की पान दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की। अंडा दुकान से चोरों ने सात कैरेट अंडा और गल्ले में रखा 1500 रुपये की नकदी उड़ाई। वहीं पान दुकान से सिगरेट, गुटखा, चॉकलेट सहित गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली है। थाना अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...