मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो दशक से चुनाव चाहे कोई भी हो मीनापुर का चांदपरना पुल वादों में ही घूम रहा है। हर पांच साल पर यह पुल वादों में जाग जाता है और चुनाव बीतने के साथ पांच सालों के लिए फिर लंबी नींद में सुला दिया जाता है। जनप्रतिनिधि बदलते गए पर मीनापुर के लोगों से इस पुल को बनाने का वादा अपने पूरा होने की राह ही देखता रहा है। मीनापुर के लोगों का कहना है कि चांदपरना पुल मीनापुर प्रखंड के चांदपरना में बनना है। इस पुल के बन जाने से मीनापुर के मकसूदपुर से कांटी प्रखंड सीधे जुड़ जाएगा। कांटी से जुड़ाव होने से मीनापुर की दो लाख की आबादी को सुगम रास्ता मिल जाएगा। मीनापुर की कई पंचायत सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जुड़ जाएंगी। इससे मीनापुर का सीधा जुड़ावा राजधानी पटना से भी हो जाएगा। लोगों का कहना है कि पिछले व...