मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के छेगन नेउरा निवासी अभय कुमार (32) की सोमवार को मुंबई में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गुरुवार को शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अभय एक निजी कंपनी में काम करता था। कार्यालय के समीप ही वह एक किराये के कमरे में रहता था। टेंगरारी निवासी अभय का साला राजेश कुमार ने बताया कि वह मई में गया था। बुधवार को मुबंई में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव गांव लाया गया है। इकलौती पांच साल की पुत्री आराध्या कुमारी ने उसे मुखाग्नि दी। पत्नी संध्या कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता सीताराम साह अपने बेटे की मौत से आहत हैं। अभय की मां का पहले ही निधन हो चुका है। 2012 में अभय की टेंगरारी की संध्या से शादी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...