मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। जिले के मीनापुर प्रखंड के तीन साल के बच्चे कार्तिक कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को चमकी के लक्षण के बाद पांच जून को एसकेएमएसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। बच्चे में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि ठीक हो जाने के बाद 10 जून को बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया। एसकेएमसीएच में मीनापुर के अलावा सीतामढ़ी के बच्चे में भी एईएस की पुष्टि हुई है। सीतामढ़ी के दो वर्ष के बच्चे सिद्धार्थ यादव में एसईएस मिला है। हालांकि, बच्चे में एईएस किस कारण से हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई। बच्चे को अन्नोन एईएस की श्रेण में रखा गया है। इस वर्ष अन्नोन एईएस का यह दूसरा मामला है। हालांकि, ठीक होने के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. सतीश ने बता...