मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती रही है। वे शनिवार को किसान कॉलेज में क्रांति महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन अंग्रेजों की गोली से बांगूर सहनी शहीद हो गए थे। 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाना पर तिरंगा फहराने और अंग्रेज थानेदार लूइस वालर की चिता सजाने वाले जांबाज की याद में होनेवाले समारोह को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए विस में आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मीनापुर के क्रांतिकारियों की याद में सरकारी स्तर पर शहादत दिवस मनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कविवासर विकास परिषद की ओर से किसान कॉलेज में आयोजित क्रांति महोत्सव को जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पंकजकिशोर पप्पू, मो. सदरुल खान, डॉ. श्यामबाबू प्रसाद, शंभू प्रसाद,...