मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ने से हरशेर पंचायत के वार्ड चार और घोसौत पंचायत के वार्ड 3, 4, 5, 6 के चौर में पानी फैलने लगा है। घोसौत के बाल बोध झा और प्रभु सहनी ने बताया कि गुरुवार को अचानक जलस्तर बढ़ने से करीब 15 एकड़ में धान, गोभी और बैगन की फसल पानी में डूब गई है। इसी तरह से जलस्तर बढ़ता रहा तो 24 घंटे में रिहायशी इलाके में भी पानी प्रवेश कर जाएगा। इधर, सीओ कुणाल गौरव ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...