मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ रहा है। शनिवार को हरशेर पंचायत के वार्ड 13 और 14 की सड़कों पर पांच फीट पानी चढ़ गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। हरशेर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अंगद कुमार ने बताया कि सड़कों पर पानी चढ़ने से करीब दो हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि एक फीट पानी और बढ़ा तो घरों में पानी प्रवेश करने लगेगा। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। इधर, सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...