मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दाउद छपरा में रविवार को पार्वती देवी (26) के शव मिलने के मामले में सोमवार को हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मृतिका की मां गुड़िया देवी के बयान पर पुलिस ने दाउद छपरा के रामप्रवेश कुमार, अनिकेश कुमार, जीतू भगत, अनिल कुमार और अभिषेक कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पार्वती देवी को आरोपितों ने घर से उठाकर हत्या कर दी। उसके गले पर काला निशान था। उसके गले से मंगलसूत्र गायब है। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। महिला के जब्त मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि पार्वती देवी शनिवार की रात बहन के साथ घर में सोई थी। रात के कर...