मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मीनापुर में महिलाओं के विश्वास पर जदयू को बड़ी जीत मिली है। जदयू प्रत्याशी अजय कुमार 34238 मतों से जीते हैं। जिले में मीनापुर विस में सबसे अधिक 77.53 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने 82.56 फीसदी वोट किया था। यहां के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस इलाके में रोजगार से जुड़ने वाली महिलाएं अधिक हैं। ऐसे में यहां से पलायन भी कम होता है। इन दोनों का फायदा जदयू प्रत्याशी को मिला है। आचार संहिता लागू होने से पहले 26 घोषणाएं हुईं, जिनमें अधिकतर महिलाओं और युवाओं को फायदा हुआ। रोजगार का मुद्दा इसमें अहम रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं के खाते में गए 10-10 हजार रुपए का भी फायदा हुआ। अलग-अलग वर्ग की महिलाएं रहीं साइलेंट वोटर : यहां जदयू प्रत्याशी अजय कुमार को 113411 वोट आया है। राजद ...