मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मीनापुर। थाना क्षेत्र के तालिमपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर ठनका की चपेट में आने से पशु की मौत हो गई। पशुपालक बद्री राय ने बताया कि घर में पशु बंधा था। बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, चपेट में आने से पशु की मौत हो गई। पशुपालक ने बताया कि पशु की कीमत करीब 40 हजार रुपये थी। सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी वीरमणि को जांच का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...