मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी गौतम कुमार (22) की हत्या मामले में रविवार को थाना में केस दर्ज किया गया है। गौतम के पिता उपेंद्र साह ने गांव के ही सुधीर राय और विमलेश राय को नामजद आरोपित किया है। दोनों आरोपित गौतम के दोस्त बताए जाते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक जब्त कर ली है। उपेंद्र साह ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने मोबाइल पर दुर्घटना की जानकारी दी थी और पुत्र के मेडिकल में भर्ती होने की बात कही। एसकेएमसीएच पहुंचा तो गौतम का शव बेड पर पड़ा था। शरीर पर कहीं भी खरोंच नहीं थी। गले पर एक काला निशान था। मां विभा देवी, छोटा भाई शिवम कुमार और बहन अंजलि कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दो लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ल...