देहरादून, जुलाई 4 -- देहरादून निवासी मीनाक्षी नेगी का चयन बीसीसीआई के इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि वो टीम-डी की फिजियोथैरेपिस्ट रहेंगी। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण ने इस बाबत एसोसिएशन को नियुक्ति पत्र भेजा है। वर्मा ने बताया कि बेंगलुरु में 12 जुलाई से 27 जुलाई तक टूर्नामेंट होगा। उन्होंने मीनाक्षी नेगी को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...