अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में पार्किंग की समस्या खत्म करने की दिशा में प्रशासन एक और कदम उठाया है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम संजीव रंजन ने कहा मीनाक्षीपुल के नीचे व कमिश्ररी के पास पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। रामघाट रोड ओएलएफ स्कूल के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। मेडिकल कालेज को क्वार्सी बाईपास से जोड़ने को सर्वे होगा डीएम ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को कम से कमतर करते हुए प्रशासनिक व विभागीय प्रयासों से इन दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को न्यून किया जाए। गोपी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान बचाने वाले नागरिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। डीएम ने उसे गुड सेमेटेरियन के रूप में पु...