रामपुर, अप्रैल 3 -- वीजी मिस इंडिया फीनेस और छत्तीसगढ़ क्वीन का खिताब जीतने वाली मीनाक्षी जैन का रामपुर से भी करीबी संबंध है। वो पिछले 6 सालों से रामपुर फर्टिलाइज़र्स में कार्यरत हैं और एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट, एडमिन और एचआर प्रमुख का दायित्व निभा रही हैं। उन्हें यह ख़िताब दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हासिल हुआ है। नोएडा में निवास करने वाली मीनाक्षी जैन ने इस साल आयोजित प्रतिष्ठित विज़नारा ग्लोबल मिस और मिसेज़ इंडिया प्रतियोगिता में वीजी मिस इंडिया फीनेस 2025 और छत्तीसगढ़ क्वीन 2025 का खिताब जीत कर उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में रौशन किया है। उन्हें वीजी कमांडिंग प्रेजेंस का ख़िताब भी दिया गया है। टैलेंट राउंड में उन्होंने अपनी कविता सुनाकर वहाँ मौजूद सभी को एक गंभीर विषय पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया था, जि...